CG Weather Update: रायपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने की संभावना

Oct 26, 2025 - 08:39
 0  2
CG Weather Update: रायपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने की संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 26 अक्टूबर 2025 को मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया। मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है और शनिवार की शाम राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। कुछ इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड बढ़ने के लिए प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर और बढ़ेगा। रायपुर में आज बादलों के छाने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद समेत कुल 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।

वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। लोगों को खुले स्थानों पर लंबे समय तक रहने से बचने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0