रतनपुर थाने का टीआई लाइन अटैच
40 हजार रुपए लेकर कोचिए को छोड़कर जब्त शराब को दूसरे कोचिया को बेचने की कोशिश करने, फिर रंगे हाथों पकड़े जाने पर ग्रामीणों से जमकर पिटने वाले दो आरक्षकों के निलंबन के दो दिन बाद एसएसपी ने रतनपुर टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं टीआई संजय सिंह राजपूत को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। 26 अगस्त को रतनपुर थाने के आरक्षक संजय खांडे, सुदर्शन मरकाम ने बिना वर्दी के सिल्ली मोड़ कुंआजती गांव में अवैध शराब बेचने वाले कोचिए को पकड़ा, फिर उससे 40 लीटर शराब और 40 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया। उसके बाद दोनों सिपाही जब्त 40 लीटर शराब को बेचने पोंड़ी गए और एक अन्य कोचिए को बुलाकर शराब का सौदा करने लगे। ग्रामीणों ने सिपाहियों को रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की, दोनों सिपाहियों को पंचायत में माफी मांगने पर छोड़ा गया। 30 अगस्त को दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था। उसके दो दिन बाद 1 सितंबर को एसएसपी रजनेश सिंह ने अधिनस्थों पर नियंत्रण का अभाव मानते हुए टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई संजय सिंह राजपूत को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

What's Your Reaction?






