16 करोड़ का मल्टीलेबल पार्किंग बना कर कर दिये बिलासपुर का नाम खराब ...?

16 करोड़ का मल्टीलेबल पार्किंग बना कर कर दिये बिलासपुर का नाम खराब ...? बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 16 करोड़ की लागत से बिलासपुर शहर के सरकारी सबसे घने व्यस्तम पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग को व्यवस्थित करने के उद्देश्य मल्टीलेव्हल कार पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में 13 मई 2023 को बनाकर जनता के सुपुर्द किया गया था लोकार्पण कार्यक्रम में श्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री छ.ग. शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यकर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग एवं प्रभारी मंत्री बिलासपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही , वही इस मल्टीलेबल पार्किंग को बनाने के बाद मेंटेनेंस करने में निर्माण विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है यहां लगे भवन के मुख्य बोर्ड में विगत कई महीनों से बिलासपुर के नाम को ही खराब कर रहे है उस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है ।महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस मल्टीलेवल पार्किंग स्थल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में बड़े बड़े अधिकारियों समेत शहर के नेताओं की वाहने लगती हैं पर किसी का भी उस पर ध्यान नही जा रहा है यहाँ सैकड़ों की संख्या में सरकारी कार्यालये है इन कार्यलयों में हजारों की संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी इसे देखकर और मजाक बना रहे है पर किसी भी ने जरा भी जिम्मेदारी नही दिखाई ताकि बिलासपुर के नाम को सही किया जा सके । देखा जा रहा है कि इस मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भी गाड़ियां खड़ी होती हैं दूसरी ओर 16 करोड़ रुपये की लागत के बाद हजार दो हजार का मेंटेनेंस नही करना विडम्बना है ऐसे में देखना है कि बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के बदले नाम को कब तक सही करते हैं।

Nov 24, 2025 - 12:54
Nov 25, 2025 - 10:36
 0  3
16 करोड़ का मल्टीलेबल पार्किंग बना कर कर दिये बिलासपुर का नाम खराब ...?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0