RA स्टूडियो होस्टेज ड्रामा: 20 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस एनकाउंटर में मौत

Oct 31, 2025 - 08:08
 0  2
RA स्टूडियो होस्टेज ड्रामा: 20 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस एनकाउंटर में मौत

RA Studio Hostage Horror: मुंबई के पवई इलाके में हुए RA स्टूडियो बंधक कांड का अंत आरोपी रोहित आर्या की मौत के साथ हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर गोली चला दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि रोहित आर्या को एक एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पूछताछ के दौरान उसने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। अब जांच की जा रही है कि वह अकेले यह सब कर रहा था या किसी और के इशारे पर।

घटना पवई स्थित RA स्टूडियो की है, जहां एक्टिंग क्लास और ऑडिशन चल रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 100 बच्चे वहां मौजूद थे। आरोपी ने 80 बच्चों को बाहर भेज दिया, लेकिन 20 को बंधक बना लिया। जैसे ही यह खबर बाहर पहुंची, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों के परिजन रोते-बिलखते स्टूडियो के बाहर जमा हो गए।

इसी बीच, आरोपी रोहित आर्या का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह खुद को “आतंकी नहीं” बताते हुए कह रहा था कि उसे “कुछ सवालों के जवाब” चाहिए। उसने यह भी कहा कि “सुसाइड करने के बजाय उसने यह प्लान बनाया” ताकि वह कुछ लोगों से बात कर सके।

पुलिस ने बेहद सावधानी से ऑपरेशन चलाते हुए पीछे के रास्ते से स्टूडियो में प्रवेश किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0