RCB की धमाकेदार फॉर्म बनाम GG का दबाव वाला टेस्ट

WPL 2026 के वडोदरा लेग की शुरुआत RCB बनाम GG मुकाबले से होगी। RCB चार मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत टीम दिख रही है और अलग-अलग खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम को लगातार फायदा मिलता रहा है। अब देखना होगा कि नवी मुंबई का उनका फ़ॉर्म नए मैदान पर भी जारी रह सकेगा या नहीं। दूसरी तरफ GG ने दो जीत से शुरुआत की थी लेकिन लगातार दो हार ने उनकी कमज़ोरियाँ सामने रख दीं। पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम मध्य और डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा रन खर्च कर रही है, जिसके कारण वे बड़े स्कोर बचाने और पीछा करने दोनों में पिछड़ रही हैं। अब सवाल यह है कि क्या GG अपने घरेलू मैदान पर RCB को पूरे 20 ओवर दबाव में रख पाएगी, या RCB की बल्लेबाज़ी फिर चमकेगी?

Jan 19, 2026 - 14:33
Jan 19, 2026 - 14:45
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
RCB की धमाकेदार फॉर्म बनाम GG का दबाव वाला टेस्ट

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0