रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा 29 अक्टूबर को, गौरवपथ-2 निर्माण प्रस्ताव शामिल

Oct 24, 2025 - 11:56
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा 29 अक्टूबर को, गौरवपथ-2 निर्माण प्रस्ताव शामिल

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की अगली बैठक 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार पार्षदों ने सबसे ज्यादा सवाल उठाए हैं, जिससे प्रश्नकाल के दौरान जमकर चर्चा होने की संभावना है।

बैठक से पहले 27 और 28 अक्टूबर को दोनों दलों के पार्षदों के साथ बैठक भी रखी गई, ताकि मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जा सके। निगम के सदन में भाजपा पार्षदों का बहुमत होने के कारण बड़े हंगामे की संभावना कम मानी जा रही है। हालांकि, पार्षद अपने-अपने वार्डों से जुड़े पेयजल, सफाई, बिजली, सड़क और नाली जैसी स्थानीय समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएंगे। इस बार 14 से 15 पार्षदों ने अपने सवालों की सूचना दी है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

मुख्य प्रस्तावों में पचपेड़ीनाका से सीएसईबी चौक बूढ़ापारा तक गौरवपथ-2 का निर्माण शामिल है। यह सड़क 37.61 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ी और आधुनिक डिजाइन में विकसित की जाएगी। इसके पूरा होने से शहर का ट्रैफिक सुगम होगा और नगर को नया स्वरूप मिलेगा।

नगर निगम सभापति राठौर ने बताया कि सामान्य सभा की शुरुआत एक घंटे के प्रश्नकाल से होगी और सभी एजेंडों पर पारदर्शी निर्णय लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0