चकरभाठा–बोदरी में ईशर–गौरी विवाह पूजा का भव्य आयोजन संपन्न, शोभायात्रा के साथ किया विसर्जन
बिलासपुर -चकरभाठा–बोदरी क्षेत्र में परंपरागत उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ ईशर–गौरी विवाह पूजा का भव्य आयोजन बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उत्सव का माहौल दिखाई दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लव सिदार रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप धुव्र, राजू धुव्र, युवा दुर्गा खुसरो सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि लव सिदार ने अपने उद्बोधन में गौरा–गौरी पूजा को आदिवासी समाज की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि इस परंपरा को नई पीढ़ी तक संजोकर रखना सभी का दायित्व है। उन्होंने पूजा के आध्यात्मिक महत्व तथा समाज में एकता, शांति और समृद्धि लाने वाली इसकी मान्यताओं पर प्रकाश डाला।पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ ईशर–गौरी विवाह की रस्में निभाईं और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। पारंपरिक गीत, डीजे–नृत्य, देवी-देवताओं की वंदना और गौरा–गौरी की शोभायात्रा ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।विसर्जन शोभायात्रा ने मोहा मन पूजा संपन्न होने के बाद ईशर–गौरी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप, जयघोष और नृत्य करते श्रद्धालुओं के बीच गौरा–गौरी की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। विसर्जन के साथ ही पूरे क्षेत्र में दिव्यता, उल्लास और धार्मिक हार्दिकता का माहौल बना रहा।पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। दिनभर चकरभाठा–बोदरी क्षेत्र में उत्सव, श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0