कुकदा में तेज रफ्तार बलेनो अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला — चालक को हल्की चोट, बाकी तीन सुरक्षित
बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा के पास बीती रात करीब 3 बजे एक बलेनो कार (क्रमांक CG 04 LN 4555) अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। कार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बोईदा के ओढ़ालीडीह निवासी प्रशांत विश्वकर्मा की बताई जा रही है। सभी चार युवक बिलासपुर से अपने गृह ग्राम बोईदा लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रास्ते में चालक को अचानक झपकी आने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार में कार सीधे सड़क किनारे पलट गई और कई बार उछलने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत, शीशे और आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार में बैठे बाकी तीन साथी बाल-बाल बच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंजर काफी भयावह था, लेकिन सौभाग्य से कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ।रात के समय हुए इस हादसे ने एक बार फिर देर रात ड्राइविंग और थकान में वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0