दीपका बिजली दफ्तर पर महिलाओं का प्रदर्शन, अनाप-शनाप बिजली बिल और लाइन कटाने पर जताया कड़ा आक्रोश
दीपका//कोरबा:- दीपका के वार्ड क्रमांक 2 ज्योति नगर की आक्रोशित महिलाओं ने आज बिजली विभाग दीपका कार्यालय पहुंचकर अनियमित और अत्यधिक अनाप-शनाप बिजली बिलों तथा घरों की लाइन काटे जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया महिलाओं ने बिजली अधिकारी व कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई और चेतावनी दी कि यदि बिलों का सुधार और कटी हुई लाइनों को तुरंत बहाल नहीं किया गया तो वे जन-आंदोलन के तहत दफ्तर का घेराव करेंगी । *मुख्य शिकायतें और आरोप* वार्ड की महिलाओं का कहना था कि दीपका बिजली विभाग नियमित रूप से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी मनमाने और बेतहाशा बिल भेज रहा है इसके अलावा विभाग ने कई घरों के बिजली कनेक्शन के तार काटकर लाइन काट दी है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । महिलाओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों के दोहरे मापदंड पर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि एक ओर तो ईमानदार उपभोक्ताओं पर सख्ती की जा रही है वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं । महिलाओं की दो टूक चेतावनी आक्रोशित महिलाओं ने अधिकारियों को दो टूक में स्पष्ट संदेश दिया यदि हमारे अनाप-शनाप बिजली बिलों का तत्काल सुधार नहीं किया गया और जिन घरों की बिजली लाइन काटी गई है उन्हें तुरंत बहाल नहीं किया गया तो हम सभी मिलकर दीपका के बिजली दफ्तर का घेराव करेंगे और एक जन-आंदोलन शुरू करेंगे इसकी सारी जवाबदारी और होने वाली समस्याओं के लिए दीपका का बिजली विभाग जिम्मेदार होगा । उपस्थित महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में वार्ड की अनीता तिवारी, कंचन देवी, प्रभा देवी, रानी देवी, चुनी देवी, सिपल देवी, चंदा सिंह, ममता वर्मा, बबीता सोनी रूबी देवी, शिवराम, सावित्री केवट सहित ज्योति नगर वार्ड की अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0