थाना रतनपुर क्षेत्र के भैसाझार जंगल में हुए अंधे कत्ल का खुलासा – पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार...

बिलासपुर। थाना रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत भैसाझार जंगल में मिले अंधे कत्ल के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। गुम इंसान प्रकरण से शुरू हुई जांच अब हत्या के खुलासे तक पहुंच चुकी है। बिलासपुर पुलिस की मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या के दोनों आरोपियों रंजीत खाण्डे और सुधीर खाण्डे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मृतक से पूर्व रंजिश के चलते हत्या करने का अपराध स्वीकार कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 दिसंबर 2025 को मृतक सूर्यप्रकाश बघेल के परिजन द्वारा थाना रतनपुर में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं आसपास के क्षेत्रों में सतत तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 05 दिसंबर को भैसाझार जंगल में झाड़ियों के बीच मृतक की मोटरसाइकिल और शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे मामले ने गंभीर रूप ले लिया। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी लालचंद मोहले सहित एफएसएल और डॉग स्कॉट की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के पूर्व विवादों को खंगालते हुए संदेही रंजीत खाण्डे और सुधीर खाण्डे को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि पूर्व रंजिश के चलते उन्होंने लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से वार कर सूर्यप्रकाश की हत्या की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य संभावित सहयोगियों एवं पहलुओं की भी जांच की जा रही है, जिसके लिए दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रतनपुर उनि कमलेश कुमार बंजारे, एसआई मेलाराम कठौतिया, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन सहित पुलिस टीम के अन्य जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह पूरा मामला न केवल पुलिस की तत्परता बल्कि तकनीकी जांच के महत्व को भी दर्शाता है। भैसाझार जंगल में मिली लाश से शुरू हुई यह गुत्थी अंततः पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से सुलझ गई।

Dec 9, 2025 - 12:39
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
थाना रतनपुर क्षेत्र के भैसाझार जंगल में हुए अंधे कत्ल का खुलासा – पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0