पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख रुपये लूटने का प्रयास, मिर्ची झोंककर वारदात को अंजाम देने की कोशिश, मैनेजर की हिम्मत से बची नकदी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर पर हमला कर 15 लाख रुपये लूटने की कोशिश की। मैनेजर की हिम्मत और मौके पर बढ़ती हलचल ने इस वारदात को अंजाम तक पहुंचने से रोक दिया। घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप मैनेजर रोशन साहू (50) बिक्री की रकम लेकर मालिक के घर जा रहे थे। जैसे ही वह कनोई पेपर मिल के पास ढेका स्थित सड़क पर पहुंचे, अचानक पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। तेज जलन के कारण कुछ देर के लिए मैनेजर की नजर धुंधली हो गई, इसी दौरान दो हमलावर उन पर टूट पड़े। अचानक हुए हमले के बावजूद मैनेजर ने सूझबूझ नहीं खोई और बाइक साइड में लगाकर बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच मुख्य सड़क पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी, जिससे बदमाश घबरा गए। स्थिति बिगड़ते देख वे अपनी बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मैनेजर पास की बस्ती पहुंचे और मालिक व पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश पिछले कई दिनों से मैनेजर की दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। आरोप है कि हमले की पूरी योजना पहले से तैयार की गई थी। फिलहाल तोरवा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली जाएगी और इस वारदात में शामिल सभी व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने आसपास के पेट्रोल पंप और कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी सतर्क किया है। बढ़ती नकदी आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।

Dec 9, 2025 - 12:44
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख रुपये लूटने का प्रयास, मिर्ची झोंककर वारदात को अंजाम देने की कोशिश, मैनेजर की हिम्मत से बची नकदी...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0