बिलासपुर: कोनी–सेंदरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत, चार गंभीर...

बिलासपुर। कोनी–सेंदरी मार्ग पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें पीएससी की तैयारी कर रहे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और तीन बार पलटते हुए जंगल की झाड़ियों में जा घुसी। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26) बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। रविवार रात वह अपने साथी भास्कर राजपूत (22) निवासी जैतपुरी बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत के साथ कार क्रमांक OD 15 M 4400 से रतनपुर रोड की ओर निकला था। कार ईशु चला रहा था। कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह चौक से आगे कार अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे गहरी ढलान में उतरकर कई बार पलट गई। टक्कर की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चला रहे ईशु रत्नाकर और उसके साथी भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारों गंभीर रूप से घायल छात्रों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मरच्यूरी में रखवाया। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और बाद में शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। हादसे के सही कारणों का पता घायलों से पूछताछ के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की विवेचना में जुट गई है। दो युवा पीएससी अभ्यर्थियों की अचानक मौत से छात्र समुदाय में शोक की लहर है। परिजन और मित्रमंडली इस त्रासदी से स्तब्ध हैं।

Dec 9, 2025 - 12:46
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बिलासपुर: कोनी–सेंदरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत, चार गंभीर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0