रतनपुर महाविद्यालय के खिलाफ n.s.u.i ने किया धरना प्रदर्शन

Dec 9, 2025 - 15:12
 0  25
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रतनपुर महाविद्यालय के खिलाफ n.s.u.i ने किया धरना प्रदर्शन

सेमेस्टर सिस्टम बंद करो करके महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के ख़िलाफ़ आंदोलन किया गया जिनमें प्रति सेमेस्टर छात्रों को आधिक जादा परीक्षा सुल्क लिया जारहा है जिनमे 1 साल में 2 बार परीक्षा सुल्क दिया जाता है महाविद्यालय में सभी मिडल क्लास फ़ैमिली से आते जो बार बार परीक्षा सुल्क देने में असमर्थ है और अगर वह अपने से किताबे भी ख़रीद लेता है तो 6 महीने के पश्चात ओ किताबे कोई काम का नई रहेगा और छात्रो को सेमेस्टर के चलते क्लासेस की पढ़ाई में दिक्कत आरही है लैब्रेली में नई शिक्षा नीति की किताब अब तक आई नई जिनमे नेतृत्व छात्र नेता अविनाश श्रीवास (अवि)ने कहा की हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम विश्वविद्यालय में अपना आंदोलन nsui के द्वारा पहुँचा जाएगा इस आंदोलन में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र नेता आशीष केवट ,प्रियांशु श्रीवास,राहुल कश्यप,अरविंद खलखो,राहुल श्रीवास,आदित्य धीरेंद् ,अभय गुलशन,आकाश,चंद्रशेखर,रामू साहू,आयुषी तंबोली,सिद्धी शर्मा,नम्रता राजपूत,मनीषा,पूर्णिमा,

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Wadir Khan ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, रतनपुर