आज का महामुकाबला : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का अपरिवर्तित प्लान! इस ऐतिहासिक मैदान पर होगी भिड़ंत, क्या भारत सीरीज में करेगा वापसी?

Dec 11, 2025 - 15:05
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
आज का महामुकाबला : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का अपरिवर्तित प्लान! इस ऐतिहासिक मैदान पर होगी भिड़ंत, क्या भारत सीरीज में करेगा वापसी?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा. कटक में पहले टी20 में 101 रनों की शानदार जीत हासिल करने के बाद, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और उसकी निगाहें इस बढ़त को 2-0 करने पर टिकी हैं.

पहले मैच में मिली बड़ी जीत के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मेनेजमेंट दूसरे मुकाबले के लिए विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करने का जोखिम शायद ही उठाएगा. सीरीज का दूसरा मैच महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा. जो इस मैदान का पहला इंटरनेशनल मैच है.

दूसरे टी20 में भारत की टीम

पहले टी20 में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय रहा है. इसके बावजूद, जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए भारतीय टीम लगभग उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

पहले मैच में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम को बड़ी जीत दिलाई. शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन उन पर भरोसा बरकरार रख सकता है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0