रनचिरई में प्रातः कालीन आवास चैपाल का हुआ आयोजन

बालोद - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी के द्वारा आज जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत रनचिरई में प्रातःकालीन आवास चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सीइओ चंद्रवंशी ने आवास चैपाल के माध्यम से नवीन स्वीकृत आवास लाभार्थियांे के अप्रारंभ आवासों को यथाशीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन आवासो को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा। साथ ही लाभार्थियों को उक्त निर्माणाधीन आवासों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिंस्टम सोखता गढ्ढा का निर्माण करने तथा पीएम सूर्य घर योजना के तहत् सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित भी किया। आवास चैपाल में योजनान्तर्गत लाभार्थियो से चर्चा कर आवास निर्माण से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अमलों को त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, एपीओ मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Dec 11, 2025 - 17:13
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रनचिरई में प्रातः कालीन आवास चैपाल का हुआ आयोजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0