नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जाने वालों के लिए रेलवे की सौगात, 10 ट्रेनें रुकेंगी और मिलेगी फलाहारी थाली

Sep 22, 2025 - 13:00
 0  4
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जाने वालों के लिए रेलवे की सौगात, 10 ट्रेनें रुकेंगी और मिलेगी फलाहारी थाली

रायपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल 10 नवरात्रि स्पेशल ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 9 दिनों के लिए ठहराव दिया गया है। इसके अलावा दुर्ग से डोंगरगढ़ के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी और दो मेमू ट्रेनों को गोंदिया तक विस्तार दिया गया है।

बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेनों को दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। वहीं गोंदिया-दुर्ग मेमू ट्रेन अब रायपुर तक जाएगी और भिलाई नगर, पावर हाउस, देवबलौदा, कुम्हारी, सरोना समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे और आईआरसीटीसी ने भोजन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया है। इस बार उपवास रखने वाले यात्रियों को 60 से 200 रुपये तक की फलाहारी थाली उपलब्ध कराई जाएगी। यात्री आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड-ऑन-ट्रैक एप से अपनी यात्रा से कम से कम दो घंटे पहले ऑर्डर कर सकते हैं।

इस बार फलाहारी मेन्यू में भी नए व्यंजन शामिल किए गए हैं। यात्रियों को साबूदाना खिचड़ी, आलू टिक्की, मखाने, साबूदाना वड़ा, फलाहारी चूड़ा, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज, मलाई बर्फी, रसमलाई और दही-लस्सी जैसे विकल्प मिलेंगे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भोजन पहले से बनाकर नहीं रखा जाएगा, बल्कि ऑर्डर के बाद ही तैयार किया जाएगा ताकि यात्रियों को ताजा और सात्विक खाना मिले।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0