छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत 22 जिलों में झमाझम के आसार

Sep 8, 2025 - 08:28
 0  40
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत 22 जिलों में झमाझम के आसार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों में रविवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। देर रात हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने Heavy Rain Alert in Chhattisgarh जारी करते हुए 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज झमाझम बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह बारिश जहां गर्मी से राहत लाने वाली है, वहीं अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतना भी जरूरी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0