सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मोबाइल से क्रिकेट सटटा खिलाने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मनोज पोपटानी नामक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक के आसपास अपने बलेनो कार क्रमांक सीजी 10 ए पी 8886 में घूम घूम कर मोबाईल फोन के माध्यम से क्रिकेट सटटा खिला रहा है की सूचना पर आरोपी को महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया जो पुलिस को देखकर आगे बढ गया को पीछा कर रोका गया आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर क्रिकेट सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द 7(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। नाम आरोपी - 1- मनोज पोपटानी पिता नंद लाल पोपटानी उम्र 30 साल साकिन हेमूनगर सिंधी कालोनी झूलेलाल मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. जप्त मशरूका - 1- सेमसंग अल्ट्रा मोबाईल 23 2- बलेनो कार क्रमांक सीजी 10 ए पी 8886 3- नगदी रकम 6700 रूपये कुल कीमती 361700 रूपये

Dec 23, 2025 - 08:28
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मोबाइल से क्रिकेट सटटा खिलाने वाला गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0