रतनपुर पुलिस की शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल...30 लीटर कच्ची महुआ शराब व नगदी और एक्टीवा जप्त
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे के द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में नशे के आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने टीम गठित किया गया है। दिनाँक 18/12/2025 को मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि ग्राम रानीगांव में दो शराब कोचियों के द्वारा स्कूटी भरकर में भारी मात्रा में शराब बिक्री करने हेतु लेकर जा रहे हैं। कि मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया। थाना रतनपुर पुलिस टीम द्वारा शराब कोचिये खिलेश्वर कंवर व सुनीता मरावी को स्कूटी होण्डा एक्टीवा में शराब ले जाते हुये पकड़े, उक्त आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त होण्डा एक्टीवा को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, आर. आकाश डोंगरे, धनराज कुंभकार, देवानंद चन्द्राकर, मनीष जायसवाल, म.आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी 1. खिलेश्वर कंवर पिता स्व. रामप्रसाद कंवर उम्र 19 वर्ष निवासी सिल्ली थाना पाली जिला कोरबा, 2. सुनीता मरावी पति राजेन्द्र मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0