अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 48 कट्टी धान जब्त, वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए किसान

कोरबा - बिंझरा समिति के नोडल अधिकारी दीपक सिंह द्वारा 18 दिसंबर गुरूवार की रात्रि लगभग 7ः30 बजे ग्राम भांवर के पास छोटा पीकप वाहन में अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए 48 कट्टी धान जब्त किया गया था। जब्त धान को संबंधित वाहन सहित भांवर सरपंच के सुपुर्द रखा गया था।आज विधिवत कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार एवं सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा उक्त जब्त धान को थाना बांगो के सुपुर्द किया गया।जांच के दौरान ग्राम बिंझरा निवासी श्री शंभूशरण सिंह द्वारा 48 कट्टी धान को अपना बताया गया। इसके पश्चात दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को स्वामी हक की भूमि के अनुसार धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 140 कट्टी के विरुद्ध केवल 132 कट्टी धान पाया गया।इसके अतिरिक्त, जब्त 48 कट्टी धान के संबंध में संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Dec 19, 2025 - 20:16
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 48 कट्टी धान जब्त, वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए किसान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0