दिनदहाड़े बंदूक तानकर लूट की कोशिश, चाय दुकानदार की हिम्मत से नाकाम हुए बदमाश

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले जिस तरह बढ़ रहे हैं, उसी बीच एक चाय दुकानदार की साहसिक सूझबूझ ने बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश की गई, लेकिन दुकानदार के शोर मचाने और विरोध करने से बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबड़ापारा निवासी लखन लाल देवांगन (46 वर्ष), पिता स्वर्गीय उदय देवांगन, मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने “नीटी स्वीट्स” नाम से दुकान संचालित करते हैं। शुक्रवार सुबह वे स्कूटी से दुकान जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों के हाथ में बंदूक थी, जबकि तीसरे आरोपी ने सोने की चेन लूटने का प्रयास करते हुए गोली मारने की धमकी दी। अचानक हुए इस हमले से दुकानदार कुछ क्षण के लिए घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और बदमाशों का विरोध किया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के बाहर निकलने की आशंका से घबराए आरोपी बिना लूट किए ही बाइक से फरार हो गए। उस वक्त सड़क पर आवाजाही कम थी, फिर भी कुछ लोग बाहर आए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक आरोपी ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, जबकि दो आरोपियों के पास हथियार थे। पीड़ित से आरोपियों के हुलिए और बाइक से संबंधित जानकारी ली गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत जरूर है, लेकिन दुकानदार की बहादुरी ने यह साफ कर दिया कि साहस और सूझबूझ कई बार अपराधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर देती है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Dec 19, 2025 - 19:29
 0  15
💬 WhatsApp पर शेयर करें
दिनदहाड़े बंदूक तानकर लूट की कोशिश, चाय दुकानदार की हिम्मत से नाकाम हुए बदमाश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0