सिम्स में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती समारोह
बिलासपुर -संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) महाविद्यालय के सभागार में एक संक्षिप्त एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, कोनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. पी. सिंह, सिम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह तथा रेडियो डायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने संत गुरु घासीदास जी के जीवन, उनके विचारों एवं समाज के लिए किए गए महान कार्यों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया तथा सभी को उनके बताए गए सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की जानकारी ने सभी को अत्यंत प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया। इस गरिमामय कार्यक्रम के संयोजक जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ नागेंद्र साहू थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0