श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के भक्तों ने की महाप्रभु जगन्नाथ भगवान जी का दर्शन पूजन...
बिलासपुर/बेलगहना आश्रम से श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के परम सानिध्य में सभी भक्तजन जगन्नाथ पुरी पहुंचे। पूज्य श्री के आगमन पर जगन्नाथ पुरी ट्रस्ट की ओर से सहसम्मान मंदिर परिसर पर पूज्य श्री का स्वागत सत्कार किया गया, पूज्य स्वामी जी भगवान जगन्नाथ जी का पूजा अर्चना कर विश्व शांति व सुख समृद्धि की कामना किए।पूज्य स्वामी जी ने बताया की भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी आज इस कलिकाल में साक्षात् ईश्वर स्वयं विराजमान है।उनके दर्शन से ही मन को शांति और मुक्ति का द्वार खुलता है । भगवान जगन्नाथ की महिमा अपार है; वे जगत के स्वामी (ब्रह्मांड के ईश्वर) हैं, जो सभी भक्तों को समान दृष्टि से देखते हैं और उनकी सच्ची भक्ति से सभी बाधाएँ को दूर करते हैं, मन को शांति देते हैं और मोक्ष प्रदान करते हैं, खासकर उनके अद्भुत रथयात्रा और रहस्यमयी महाप्रसाद के माध्यम से जन्म-जन्मांतर के बंधन कटते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस धार्मिक यात्रा में 40 से अधिक अनुयायी भक्तों ने इस धार्मिक यात्रा का लाभ उठाया जिसमें पूज्य श्री के साथ जगदीश सोनी, उमेश चंद्राकर, आदित्य सिंह ठाकुर, विकास सोनी, हेमंत डडसेना, लालाराम यादव, संजय सिंह, विजय कोल, जलेश्वर कौशिक ,शिवनंद साहू, लालू साहू,वासु सोनी बिलासपुर, कोरबा,मुंगेली,लोरमी पंडरिया,आदि अंचल से श्रद्धालू भक्त सम्मिलित हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0