52 पत्ती ताश से संगठित जुआ कारोबार का भंडाफोड़...पोखराखार में जुआ अड्डे पर छापा...कोनी पुलिस ने 03 आरोपी गिरफ्तार नगदी व 10 बाइक सहित सामान किया जब्त

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध ऑपरेशन “प्रहार” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.12.2025 को ग्राम पोसरा खार में मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। रेड के दौरान आरोपी 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसे का दांव लगाकर संगठित रूप से जुआ खेलते एवं खिलाते हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुआ संचालन करना स्वीकार किया। आरोपियों को दिनांक 15.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं दिनांक 16.12.2025 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।विशेष भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे,प्रधान आरक्षक रमेश पटनायक,आरक्षक दुर्गेश यादव, अनुज जांगड़े, सोम भार्गव, राकेश खांडे, जितेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी 1. प्रभात सिंह ठाकुर पिता – अश्वनी सिंह ठाकुर | उम्र – 27 वर्ष निवासी – पौंसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर 2. सायबान अली पिता – सफर अली | उम्र – 55 वर्ष निवासी – रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर 3. रामजी केंवट पिता – स्व. गेंदराम केंवट | उम्र – 57 वर्ष निवासी – पौंसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुरजप्त मशरूका • 02 बंडल 52 पत्ती ताश • 01 नीले रंग का तिरपाल • नगद रकम ₹27,020/- • 01 नग मोबाइल फोन • 10 नग मोटर सायकल 🔹 कुल अनुमानित कीमत: ₹5,37,020/- (पाँच लाख सैंतीस हजार बीस रुपये)

Dec 17, 2025 - 09:02
 0  9
💬 WhatsApp पर शेयर करें
52 पत्ती ताश से संगठित जुआ कारोबार का भंडाफोड़...पोखराखार में जुआ अड्डे पर छापा...कोनी पुलिस ने 03 आरोपी गिरफ्तार नगदी व 10 बाइक सहित सामान किया जब्त

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0