शराब के पैसों को लेकर विवाद...सरकंडा पुलिस ने किया त्वरित एक्शन
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी दिलीप कुमार केंवट पिता रामखिलावन केंवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कर्रा नैनपुर थाना रतनपुर हा.मु. अमरैया चौक चिंगराजपारा सरकण्डा का दिनांक 04.10.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 08.30 बजे अमरैया चौक चिंगराजपारा के शराब भट्ठी से शराब लेकर वापस आ रहा था कि शराब भट्ठी के पास ही करन सूर्यवंशी और संजय सूर्यवंशी मिले और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे जिन्हे पैसा देने से मना किया तब वे दोनो अश्लील गाली गलौच करते हुये मारपीट करने लगे एवं पास में रखे शराब की खाली शीशी से मारकर चोंट पहुंचाये हैं, बीच बचाव करने आये अर्जून केंवट को भी शराब की शीशी से मारकर चोंट पहुंचाये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में आरोपीगण अपने सकुनत से फरार थे, जिनकी पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 15.12.2025 को सूचना मिला कि आरोपी करन सूर्यवंशी एवं संजू सूर्यवंशी अपने सकुनत पर आये हुये हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाशों पर अंकूश लगाने तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा आरोपी करन सूर्यवंशी एवं संजय सूर्यवंशी को चिंगराजपारा सकुनत में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम आरोपी:-* 01. करन सूर्यवंशी पिता दीपक सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष। 02. संजय सूर्यवंशी उर्फ संजू पिता स्व. रामफल सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष। दोनो निवासी दारू भट्ठी के पास चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0