बोईदा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गौरव पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने किया विरोध, ई-पीएमजीएसवाई में की शिकायत

कोरबा -ग्राम पंचायत बोईदा के नायकपारा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता एवं गुणवत्ता में भारी कमी के आरोप सामने आए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में हल्का मुरुम डालकर कार्य किया जा रहा है, जिससे पानी के दबाव के कारण कई स्थानों पर सड़क दबने लगी है। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नियमानुसार सड़क निर्माण में समुचित खुदाई, समतलीकरण, रोलर से संपीडन एवं मशीनरी का उपयोग अनिवार्य होता है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इन नियमों की अनदेखी करते हुए जल्दबाजी में हल्का मुरुम डालकर सड़क बनाई जा रही है।ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि सीमेंट कंक्रीट कार्य में मिलर के माध्यम से केवल 18 से 20 बोरी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जबकि मानक अनुसार 27 से 28 बोरी सीमेंट डाली जानी चाहिए। कम मात्रा में सीमेंट उपयोग किए जाने से सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।इस अनियमितता के विरोध में सरपंच संजय राज, उपसरपंच श्वेता दुष्यंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। सरपंच एवं उपसरपंच ने स्पष्ट कहा कि यदि एक-दो दिवस के भीतर निर्माण कार्य को नियमों एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप दुरुस्त नहीं किया गया, तो ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य पूर्णतः बंद करा दिया जाएगा।मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने ई-पीएमजीएसवाई के दूरभाष माध्यम से विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि निर्माण कार्य की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए तथा दोषी ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण एवं नियमों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। 1 वर्सन - सरपंच संजय राज ने कहा “मेरे पंचायत में कोई भी काम हो, वह अच्छे और गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए। यह मेरा ग्राम पंचायत है और जनता के हित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” 2 वर्सन -विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कें ग्रामीणों की जीवनरेखा होती हैं। ऐसे में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या घटिया गुणवत्ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क का निर्माण शासन के तय मापदंडों और तकनीकी नियमों के अनुसार ही होना चाहिए। यदि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया गया है, तो इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। ग्रामीणों को टिकाऊ, मजबूत और सुरक्षित सड़क मिले — यही हमारी प्राथमिकता है।” 3 वर्सन - घासीराम नायक सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। मुरुम बहुत हल्का डाला गया है और सीमेंट कम इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर यह काम जल्द ठीक नहीं किया गया, तो सड़क जल्दी ही खराब हो जाएगी। हम चाहते हैं कि निर्माण मानकों के अनुसार और टिकाऊ तरीके से किया जाए।”

Dec 14, 2025 - 14:09
 0  80
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बोईदा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गौरव पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने किया विरोध, ई-पीएमजीएसवाई में की शिकायत

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0