पूर्व विधायक पाली तानाखार रामदयाल उइके के पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष हुए शामिल
बिलासपुर - पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार रहे चुके पूर्व विधायक रामदयाल उइके के पिता कुँजल सिंह उइके का विगत 3 दिसम्बर को स्वर्गवास हो गया था।जिनका उनके गृह ग्राम बोकरा मुड़ा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विधि विधान से श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था।शोकाकुल परिवार को विनम्र श्रद्धांजलि देने प्रदेश भर से राजनेता नरेंद्र मोदी विचार मंच के सभी जिला संभाग पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहा। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी में राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा डॉ.डोमार सिंह साहू ने उइके परिवार के साथ पुरा युवा मोर्चा उनके साथ है कहकर सभा को संबोधित करते हुवे श्रद्धांजलि दिया।डॉ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टेमन जन बन्धु परमेश्वर साहू जिला कार्यकरणी के साथ बिलासपुर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी उमाशंकर साहू ने भी उइके परिवार को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुवे युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के तरफ शोकाकुल परिवार को इस दुख के घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।मनोबल के साथ लोक संस्कृति मंच प्रकोष्ठ से उमाकांत मिश्रा ने उइके परिवार को इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना जाहिर किया एवं राजेन्द्र कश्यप ने भी शोक सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि ये जीवन ओर मृत्यु विधि का विधान है जो आया है वो जाएगा हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि मृत आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान दे उन्हें शांति प्रदान करे।तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर किये। ध्रुव चन्द्रा ने भी शोक संवेदना जाहिर की साथ में महिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गीता सोंचे व जिला सचिव रेशमा लहरे के साथ कोरबा जिला अध्यक्ष राजू यादव सचिव कुलदीप सिंह राजपूत,मनहरण साहू रामकुमार नेटी,कौशल नेटी,डॉ महंत चेतमा के साथ हजारो की संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति रहा।नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा मोर्चा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन सिंह मंडलोई ने भी शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0