बोईदा में पीडीएस गोदाम सह दुकान निर्माण कार्य प्रारंभ

कोरबा - ग्राम बोईदा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत गोदाम सह दुकान के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा एवं ग्राम सरपंच संजय राज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पीडीएस गोदाम सह दुकान के निर्माण से खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण में सुविधा होगी तथा हितग्राहियों को राशन वितरण व्यवस्था और अधिक सुचारू एवं पारदर्शी बनेगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण कार्य के शीघ्र पूर्ण होने की कामना करते हुए इसे ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ होना आवश्यक है। पीडीएस गोदाम सह दुकान के निर्माण से पात्र हितग्राहियों को समय पर और व्यवस्थित ढंग से राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामवासियों ने बताया कि सरपंच संजय राज के नेतृत्व में सड़क,भवन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास से ग्राम की तस्वीर तेजी से बदल रही है। लगातार हो रहे विकास कार्यों से आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे ग्रामवासी में खुशी का माहौल है। सरपंच संजय राज ने कहा कि ग्रामवासियों का उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है,इसी विश्वास और समर्थन के बल पर वे गांव के सर्वोंगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने की प्रतिबद्धता भी जताई।इस अवसर पर विजय पटेल, जयपाल पटेल,राजा जगत,फलित मरावी, नरेंद्र पटेल मौजूद रहे।

Dec 13, 2025 - 12:29
 0  50
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बोईदा में पीडीएस गोदाम सह दुकान निर्माण कार्य प्रारंभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0