बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार...नकदी व सामान जब्त
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रहार अभियान के तहत अवैध कार्य पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 12.12.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय के निर्देशन में बेलगहना पुलिस के द्वारा तड़के रेड कार्यवाही कर बेलगहना चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहेरामुड़ा के शासकीय स्कूल के पीछे ताश से काट पत्ती नाम जुआ खेल रहे 06 जुआड़ियान 1-सुनील पेन्द्रो पिता लालजी पेन्द्रो उम्र 35 वर्श 2- शनि केवट पिता गोविद केवट उम्र 45 वर्श 3- समारू मेश्राम पिता बैशाखू मेश्राम उम्र 50 वर्श 4 सुनील कुमार कांशीपुरी पिता बीरसिंह उम्र 41 वर्श 5- लक्ष्मण सिंह उईके पिता परसराम उईके उम्र 58 वर्श सभी साकिनान बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा 5- श्रवण कुमार खुसरो पिता विश्राम खुसरो उम्र 45 वर्श साकिन लहंगाभाठा चौकी बेलगहना थाना कोटा को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जुआ रेड कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल नकदी रकम 13840 रू. 52 पत्ती ताश, बोरी फटटी, टार्च को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0