छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 - ब्रेल प्रकाशन और उपलब्धियों पर विशेष आयोजन...संभागायुक्त जैन ने की ब्रेल प्रेस के कार्यों की सराहना
बिलासपुर - छत्तीसगढ़ रजत जंयती वर्ष 2025 के अवसर पर विशेष उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुये विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्रेल लिपि के प्रकाशन एवं उपलब्धियों पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दृष्टिबाधित बालिकाओं द्वारा राज्यगीत एवं सरस्वती वंदना गीत की प्रस्तुति से की गई।कार्यक्रम में संभागायुक्त सुनील जैन ने ब्रेल प्रेस के कार्यकम की प्रशंसा करते हुये पूरी यूनिट का भी अवलोकन किया। उन्होंने ब्रेल प्रेस की स्थापना के शुरूआत से आज तक दृष्टिबाधितों हेतु पुस्तकों के मुद्रण कार्य एवं उनके पठन-पाठन को लेकर खुशी जाहिर की। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टी.पी. भावे ने अपने अनुभव बताते हुये कहा कि दृष्टिबाधितों को शासन भर्ती, पदोन्नति एवं योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं दे रहा है, जो इनके रोजगार-स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त करती है। ब्रेल प्रेस की 25 वर्ष की उपलब्धि पर सहा. सांख्यिकीय अधिकारी उत्तमराव माथनकर प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल एवं अरूणा चंद्रप्रकाश सूर्या, चंद्रप्रकाश सूर्या विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लायंस क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को गरम टोपी एवं मिष्ठान वितरण किया गया। नगर निगम में कार्यरत् तीन दृष्टिबाधित कर्मचारी भृत्य राकेश साहू, मनोज खाण्डे, अमित कोरी को सहायक राजस्व निरीक्षक पदोन्नति उपरांत संभागायुक्त जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। ब्रेल प्रेस के पूर्व सेवानिवृत्त तकनीकी कर्मचारी केके पाण्डे के साथ-साथ वर्तमान में लगातार ब्रेल यूनिट में विशेष कार्य के लिये सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।इस अवसर पर उपनियंत्रक बबीता कमलेश, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत मोकासे, उत्तमराव माथनकर, पीडब्ल्यूडी आईकान लीलाधर भांगे, सरस्वती जायसवाल, लांयस क्लब से हर्ष पाण्डेय, अध्यक्ष, रमेश अग्रवाल, सचिव मनजीत अरोरा, अरविंद गर्ग, प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप शर्मा, बीना दीक्षित, संजय खुराना, दीक्षांत पटेल, अशोक अग्रवाल एवं संस्थाओं से आर.जे. सिंह, ज्योती तिवारी, संतोष सामंत,राजेश सिंह, बसंत श्रीवास, संतोष देवांगन, रमाशंकर शुक्ला, दुर्गेश धीवर, रेखा चौहान, कु. पूर्णिमा पाण्डेय, अंजनी बर्मन, शालिनी त्रिपाठी, कु नीतू दीवान, बलराम धीवर, कु. अंहिल्या यादव, निर्मल बघेल विभागीय शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष सहयोग रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0