एक दिवसीय संत समागम समारोह का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को बिलासपुर में

बिलासपुर। सतगुरु कबीर धर्मदास वंशावली के तत्वावधान में एक दिवसीय सदगुरु कबीर संत समागम समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को रविवार को बिलासपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन धर्मनगर दामाखेड़ा से पधार रहे पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहेब के प्रथम बिलासपुर आगमन के अवसर पर आयोजित हो रहा है, जिसे कबीर पंथियों के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण बताया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज, सरकंडा परिसर में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे गुरु महिमा पाठ से की जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 9 बजे से भजन-सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महंत संत श्री राजू दास साहेब द्वारा सत्संग प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 12 बजे पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहेब का भव्य आगमन शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ होगा। आगमन उपरांत वे समस्त कबीर पंथियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे तथा दर्शन एवं भेट-वंदगी का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया है। आयोजकों ने समस्त कबीर पंथियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस पावन अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शीतल दास महंत, चेतन दास महंत, ईश्वर दास, महंत शिवदास, राकेश मानिकपुरी, सी.डी. मानिकपुरी, बहोरन दास, पुरनदास दीपक साहेब, सुमन साहेब सहित अनेक सेवाभावी जन सहयोग कर रहे हैं। आयोजक समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Dec 13, 2025 - 13:23
 0  6
💬 WhatsApp पर शेयर करें
एक दिवसीय संत समागम समारोह का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को बिलासपुर में

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0