’आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के कलेक्टोरेट में किया गया जिला स्तरीय कैंप का आयोजन...हितग्राहियों को उनकी वापस की हुई रकम का दिया गया प्रमाण पत्र

बालोद -’आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत आज संयुक्त कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। लीड बैंक मैनेजर सौरभ जैन ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 01 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आपकी पूंजी आपका अधिकार के अंतर्गत एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति द्वारा 10 वर्ष तक अपने खाते में लेनदेन नहीं किया जाता है तो उसे व्यक्ति के खाते की राशि डीईएएफ फंड में हस्तांतरित हो जाती है। इस कैंप में उपस्थित अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को शिक्षा और जागरूकता फंड के बारे में जानकारी प्रदान की गई और यदि उनका पैसा इस योजना में चला गया है तो उसे बैंक के माध्यम से वापस लाने के तरीके को भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में कई हितग्राहियों को उनकी वापस की हुई रकम का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 57 हजार 887 खातों में कुल 13 करोड़ की राशि में से अब तक 186 खातों में 82 लाख 78 हजार की राशि वापस की जा चुकी है। शिविर में बालोद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक मनीष पराशर, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन चंदेल और बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक ओंकार नाथ सहित सभी बैंकों और बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधक, अधिकारीगण और हितग्राही थे।

Dec 13, 2025 - 11:46
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
’आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के कलेक्टोरेट में किया गया जिला स्तरीय कैंप का आयोजन...हितग्राहियों को उनकी वापस की हुई रकम का दिया गया प्रमाण पत्र

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0