दन्तेवाड़ा ने रचा इतिहास थाई बॉक्सिंग स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन 19 जिलों के खिलाड़ियों की उपस्थिति दन्तेवाड़ा बना समूचे राज्य का चैम्पियन
बिलासपुर - जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं थाई बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय थाई बॉकि्ंसग प्रतियोगिता का आयोजन जिला दन्तेवाड़ा के इंडोर स्टेडियम दन्तेवाड़ा में आयोजित किया गया था।मुख्य संचालन छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा और होस्टिंग व संपूर्ण मैनेजमेंट दन्तेवाड़ा थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जिले के प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रही। मुख्य अतिथि माननीय चैतराम अटामी जी, विधायक दन्तेवाड़ा, विशेष अतिथि ओजस्वी मण्डावी, सदस्य छ.ग. राज्य महिला आयोग, नन्दलाल मुडामी, अध्यक्ष जिला पंचायत दन्तेवाड़ा, अरविन्द कुंजाम, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दन्तेवाड़ा,कुनाल दुदावत, कलेक्टर दन्तेवाड़ा, गौरव राय, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, जयंत नाहटा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी, हिडमा कवासी अध्यक्ष जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा, पायल गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दन्तेवाड़ा, रजनीश सुराना अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम एवं रामुराम नेताम सदस्य जिला पंचायत दन्तेवाड़ा उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता में 06 वर्ष से लेकर 11 वर्ष के खिलाड़ियों हेतु कैडेट प्रतियोगिता के साथ, सब-जूनियर (अण्डर-14), जूनियर (अण्डर-17), सीनियर (अण्डर-21) एवं प्रो फाइट महिला/पुरूष दोनो वर्गो में इसके अलावा म्यूजिकल फॉम (डेमो) मेच भी कराया जाने से युवा खिलाड़ियों को मंच मिला। प्रतियोगिता में लगभग 19 जिलो से कुल 380 प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाते हुए जिसमें सिर्फ दन्तेवाड़ा जिले से 140 खिलाड़ी ने बढ़चढ कर भागीदारी की यह दिखाता है कि दन्तेवाड़ा में खेल प्रतिभा किस स्तर पर बढ़ रही है। राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ओवल ऑल दन्तेवाड़ा जिला प्रथम लाते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम किया तथा द्वितीय में जिला कोरबा एवं तृतीय जिला दुर्ग ने अपना स्थान प्राप्त करते हुए विशेष प्रो फाइटर्स में अण्डर-18 महिला/पुरूष दोनो वर्गो में टाईटल बेल्ट भी दन्तेवाड़ा जिला ने अपने नाम किया, वह पूरे चैम्पियनशिप का सबसे गर्व भरा क्षण रहा।राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के आयोजन में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप सिंह, सहायक खेल अधिकारी, खेल एवं युवा युवा कल्याण विभाग दन्तेवाड़ा के साथ संदीप साह, थाई बॉक्सिंग प्रशिक्षक एवं सचिव जिला थाई बॉक्सिंग संघ दन्तेवाड़ा इन्होने पूरे आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।उपरोक्त राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग के सफल आयोजन में जिले के शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, जिला प्रशासन द्वारा सम्मिलित सभी को संदीप साह, सचिव थाईबॉक्सिं संघ ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0