पोटापानी में लोनर हाथी की दहशत,आसपास के गांवों में अलर्ट जारी
कोरबा । ग्राम पोटापानी के आश्रित मोहल्ला सोनाईपुर में शनिवार से एक लोनर हाथी के विचरण से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी की मौजूदगी को देखते हुए अलगीडांड, पोटापानी, भंडारखोल, कपोट, घुईचुआ और हाथीबाड़ी सहित आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाथी दिन के समय जंगल की ओर और शाम ढलते ही आबादी के पास देखा जा रहा है। वन विभाग ने एहतियातन गांवों में मुनादी कराते हुए लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने और खेतों की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। ठंड को देखते हुए शाम के समय अलाव जलाकर समूह में रहने की अपील भी की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद की जा सके।वन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि हाथी कहीं भी दिखाई दे, तो लोग मोबाइल से सेल्फी लेने या वीडियो बनाने के चक्कर में न पड़ें। हाथी के नजदीक जाना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी वन चौकी या विभागीय अधिकारियों को सूचना दें।प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों से संयम और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0