लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को मिला सर्व आदिवासी समाज का समर्थन...आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लव सिदार उतरे समर्थन देने

बिलासपुर - लिंगियाडीह में 113 परिवारों को नोटिस देने की तैयारी के विरोध में चल रहे लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को अब सर्व आदिवासी समाज का व्यापक समर्थन मिल गया है। गुरुवार को समाज के पदाधिकारी, महिलाएं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि महाधरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, इसके बावजूद गरीब और मेहनतकश परिवारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। समाज ने सवाल उठाया कि जब विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, तो फिर घर तोड़ने की तैयारी क्यों की जा रही है।समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि लिंगियाडीह में पहले ही 173 मकान तोड़े जा चुके हैं, जिससे सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गए हैं। चिंगराजपारा, रपटा चौक से चांटीडीह तक बड़ी संख्या में परिवार पहले ही उजड़ चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर नोटिस जारी कर गरीब परिवारों को हटाने की तैयारी समझ से परे है।आदिवासी समाज ने कहा कि लिंगियाडीह लगभग 50 साल पुरानी बस्ती है, जहां रोज मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार निवास करते हैं। यहां की महिलाएं और बच्चे पहले ही मानसिक और आर्थिक संकट झेल चुके हैं। समाज का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बावजूद गरीबों के खिलाफ कार्रवाई अन्यायपूर्ण है।महाधरना को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि “किसी भी हालत में मकान नहीं टूटने देंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और गरीबों को बेघर करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा।धरना स्थल पर दुर्गा नगर की बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। वहीं विभिन्न समाजों और संगठनों ने एकजुट होकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आवाज बुलंद की और लिंगियाडीह के लोगों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।इस दौरान सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष लव सिदार,जिला कोषाध्यक्ष मुकेश मरावी, सचिव दीपक मरकाम, जनपद तखतपुर दिलीप ध्रुव, ब्लॉक तखतपुर रामधार,नगर उपाध्यक्ष विजय सिदार,संजय मरावी, लखेश्वर मरावी,खगेश पोर्ते, ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा राजा राम पोर्ते,युवा अध्यक्ष बिल्हा अशोक मरकाम सहित बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक 52 के नगरवासी मौजूद रहे।

Dec 13, 2025 - 15:20
 0  26
💬 WhatsApp पर शेयर करें
लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को मिला सर्व आदिवासी समाज का समर्थन...आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लव सिदार उतरे समर्थन देने

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0