आज संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जयंती शोभायात्रा को लेकर बिलासपुर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन...नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

बिलासपुर - संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास बाबा के जयंती के उपलक्ष में दिनांक 17 /12/ 2025 को दोपहर 12:00 बजे गुरुद्वारा सतनाम भवन महंत बड़ा, गुरु घासीदास नगर जरहाभाटा बिलासपुर से शोभायात्रा रैली निकालकर प्रमुख मार्ग।राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा रोड, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तालापारा, भारतीय नगर चौक, महाराणा प्रताप चौक, से महंत बड़ा पहुंचकर समाप्त होगी।अतः शोभा यात्रा के दौरान उक्त मार्ग से गुजरने वाले यातायात को निम्न स्थानों से परिवर्तित मार्ग उपयोग करने की सलाह दी जाती है। अतः नागरिको से अपील है कि शोभायात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्ग से ही अपने गंतव्य की ओर जावें:- ◼️ महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक की ओर जाने वाली यातायात - परिवर्तित मार्ग रिंग रोड 2 एवं व्यापार विहार रोड, ■ महामाया चौक से नेहरू चौक की आने वाले यातायात:- रामसेतु चौक की ओर, गांधी चौक से कोतवाली चौक की ओर जाने वाली यातायात:- ज्वाली पुल शनिचरी की ओर से, पुराना बस स्टैंड से तेलीपारा की ओर से आने वाले यातायात - शिव टॉकीज चौक की ओर, एवं अग्रसेन चौक से बस स्टैंड की ओर आने वाली यातायात - श्रीकांत वर्मा मार्ग सीएमडी चौक की ओर, प्रकार सत्यम चौक, अग्रसेन चौकी ओर से जाने वाले यातायात -इमली पारा रोड मगरपारा रोड अग्रसेन चौक की ओर से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।

Dec 17, 2025 - 06:28
 0  9
💬 WhatsApp पर शेयर करें
आज संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जयंती शोभायात्रा को लेकर बिलासपुर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन...नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0