रतनपुर क्षेत्र के दर्रीपारा बाइपास में भीषण हादसा...ब्रेकडाउन ट्रेलर से टकराई यात्री बस

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दर्रीपारा के समीप सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। बिहार से रायपुर की ओर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रेफर किया गया।पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क मार्ग बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और सुबह के समय कम दृश्यता मानी जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Dec 16, 2025 - 10:45
 0  54
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रतनपुर क्षेत्र के दर्रीपारा बाइपास में भीषण हादसा...ब्रेकडाउन ट्रेलर से टकराई यात्री बस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0