सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले 02 आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार...कोटा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घातक हथियार जब्त

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 14.12.2025 को थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत राममंदिर चौक के पास हुए विवाद के पश्चात रात्रि लगभग 11.00 बजे आरोपीगण द्वारा प्रार्थी शुभम श्रीवास के घर में जबरन प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौच करते हुए धारदार एवं खतरनाक हथियारों से मारपीट की गई। उक्त घटना में प्रार्थी तथा उसके चाचा को सिर, हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के उपरांत आरोपीगण द्वारा पड़ावपारा काली मंदिर के पास खतरनाक हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर क्षेत्र में भय एवं दहशत का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 191(2) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। दिनांक 15.12.2025 पड़ावपारा कोटा में खतरनाक हथियार लेकर गाली गलौज, मारपीट कर वीडियो वायरल करने की सूचना मिली।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.अर्चना झा, एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। घटना कारित कर फरार आरोपी चांद खान पिता बरसाती खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी पड़ावपारा, कोटा को धान मंडी कोटा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त दोमुंहा तबली, लोहे का पाइप, चैन स्प्रोकेट सहित अन्य घातक हथियार गवाहों के समक्ष बरामद कर विधिवत जप्त किए गए। प्रकरण में एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी पाई गई है, जिसके विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश सतत जारी है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है प्रकरण की विवेचना जारी है। बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक अथवा भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. दीप कंवर, प्रफुल्ल यादव, संजय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Dec 17, 2025 - 08:21
 0  5
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले 02 आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार...कोटा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घातक हथियार जब्त

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0