कोरबा में कानून को खुली चुनौती! सामाजिक संगठन अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट, FIR दर्ज
कोरबा।जिले में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप संतोष अग्रवाल पर लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आखिरकार FIR दर्ज कर ली है।घटना 16 दिसंबर 2025 दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब आरोपी संगठन के कार्यालय में जबरन घुस आया और अश्लील गालियों की बौछार करते हुए अध्यक्ष को धमकाया। आरोप है कि आरोपी ने कहा—“जितनी FIR करानी है करा लो, चार गुंडे भेजकर पिटवा दूंगा, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”धमकी ही नहीं, डराने की साजिश भी!शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी ने पीड़ित को मंदिर व सामाजिक गतिविधियों से जुड़े झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी। इससे स्पष्ट है कि यह केवल गाली-गलौज नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित आपराधिक धमकी और भय फैलाने की साजिश है।पहले भी दे चुका है धमकी पीड़ित का आरोप है कि आरोपी द्वारा पहले भी कई बार इसी तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं, लेकिन इस बार संगठन कार्यालय में घुसकर खुलेआम कानून को चुनौती दी गई, जिससे सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।पुलिस हरकत में, FIR दर्ज मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी, गाली-गलौज और मारपीट से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी सामाजिक संगठनों में उबाल घटना के बाद सामाजिक और धार्मिक संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो पीड़ित व संगठन पदाधिकारियों को पुलिस सुरक्षा दी जाए भविष्य में ऐसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0