ग्राम नगोई में चोरी -छिपे बिक रही थी अवैध शराब...32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त...सरकण्डा पुलिस ने दबोचा आरोपी
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह द्वारा क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग कर अवैध शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर भ्रमण करते हुये पतासाजी कर मुखबीरों से सम्पर्क किया जा रहा था कि दिनांक 16.12.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नगोई आवास पारा में एक व्यक्ति झोला में शराब रखकर बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर शत्रुहन साहू उर्फ बबलू साहू को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर तलाशी लेने पर 32 पाव देशी प्लेन शराब किमती 2880रू. एवं बिक्री रकम 110 रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0