साइबर बिलासपुर व बिल्हा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई...बिल्हा क्षेत्र में दूध बेचने की आड़ में करता था रेकी...राइस मिल से 1.55 लाख की चोरी और सोसायटी में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी अनिश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिल्हा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द ग्राम गुमा राईस मिल के आॅफिस अंदर अलमारी से नगदी 155000 रूपये व सैमसंग मोबाईल चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (व.पु.अधि.) को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टण्डन से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनाक 16.12.2025 को सायबर टीम बिलासपुर व थाना बिल्हा टीम द्वारा चोरी हुये मोबाईल मे संचालित सिम नम्बर के आधार पर संदेही का पतासाजी कर संदेही रितेश यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी झल्फा को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर गुमा राईस मिल से नगदी व मोबाईल चोरी करना व 01 माह पूर्व चोरी के नियत से मुढीपार राशन सोसायटी मे घुसकर पैसे नही मिलने पर चावल के बरदाना व चावल को जलाना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी हुये नगदी रकम 10600 रूपये मोबाईल 01 नग जप्त किया गया है शेष रकम को खर्च करना बताया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक अवनीश पासवान उप निरीक्षक एस.पी. लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, प्र.आर. 96 देवमुन पुहूप आरक्षक अर्जुन जांगडे, राजेश यादव , संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0