स्वास्थ्य सेवा की बेमिसाल पहल आरजीएम हॉस्पिटल का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर...20 दिसंबर को मोपका में फेफड़ा रोग व महिला स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों की सीधी सलाह
बिलासपुर -लोगों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरजीएम हॉस्पिटल (डॉ. राजकुमार गणेशराम साहू मेमोरियल हॉस्पिटल) द्वारा स्व. डॉ. राजकुमार साहू जी की स्मृति में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 दिसंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। यह शिविर ग्लोरियस सिटी के पास, चिल्हाटी मोड़, सीपत रोड, मोपका, बिलासपुर (छ.ग.) स्थित आरजीएम हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जाँच, परामर्श एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। फेफड़ा एवं सांस रोग विशेषज्ञ देंगे नि:शुल्क परामर्श शिविर में प्रसिद्ध फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. के. साहू (एमबीबीएस, एमडी – पल्मोनोलॉजिस्ट) अपनी सेवाएँ देंगे। उनके द्वारा लंबे समय से खांसी, दमा, सांस फूलना, छाती में दर्द व जकडऩ, नींद में सांस रुकना, बार-बार सर्दी-जुकाम, एलर्जी, फेफड़ों में संक्रमण, टीबी से संबंधित लक्षण, छाती में पानी भरना, लगातार बुखार व सांस संबंधी अन्य बीमारियों की जाँच व परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। महिला स्वास्थ्य पर विशेष फोकस, स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर शिविर में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभा साहू (एमबीबीएस, एमएस) द्वारा परामर्श दिया जाएगा। इसमें मासिक धर्म की समस्याएँ, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सफेद पानी, बार-बार गर्भ गिरना, गर्भधारण में परेशानी (बांझपन), गर्भावस्था से संबंधित परामर्श, प्रसव पश्चात रक्तस्राव, अत्यधिक दर्द, स्तनों से जुड़ी समस्याएँ, गर्भाशय का नीचे आना (यूटेरस प्रोलैप्स), फैमिली प्लानिंग, बच्चों में गांठ व सूजन सहित आईवीएफ से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। जाँच सुविधाओं में विशेष रियायत, कई सेवाएँ पूरी तरह नि:शुल्क शिविर के दौरान मरीजों को बीपी जाँच एवं शुगर टेस्ट पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं स्पाइरोमेट्री (पीएफटी), ईसीजी एवं एक्स-रे जांच पर 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क काउंसलिंग व स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल आरजीएम हॉस्पिटल का यह प्रयास समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। शिविर का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि लोगों को बीमारियों की समय रहते पहचान, रोकथाम और सही जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना भी है। पूर्व पंजीयन अनिवार्य स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए मरीज 8602447990 एवं 8827443582 नंबर पर संपर्क कर पूर्व अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। शिविर में लिखी गई दवाइयाँ आरजीएम मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहेंगी। डॉ. नंद कुमार साहू द्वारा प्रदान की जानकारी अनुसार।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0