थाना सरकंडा पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
बिलासपुर - क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना सरकंडा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति क्षेत्र में शांति भंग करने की नीयत से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर थाना सरकंडा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा निम्न व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया— आरोपियों के नाम: 1. शंकर गौराहा पिता सुरेश गौराहा उम्र 26 वर्ष निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा 2. नीरज यादव पिता राजू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा 3. साहिल चौथानी पिता सन्नी चौथानी उम्र 18 वर्ष निवासी बंगालीपारा, गली नंबर 03, सरकंडा
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0