लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन के समर्थन में आगे आये बहुजन समाज पार्टी और पिछड़ा वर्ग के ...
बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन l लगातार 26दिनों से चल रहे लिंगियाडीह में सांकेतिक आंदोलन को बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डॉ रघु साहू और सर्व पिछड़ा वर्ग जिला प्रभारी राजकुमारी साहू ने समर्थन दिया ,डा रघु साहू सर्व बहुजन समाज पार्टी गरीबों पर चल रहे अत्याचार का विरोध करती हैं 9 माह पूर्व में तोड़े गए मकान दूकान को तोड़ा गया गरीबों पर अत्याचार किया गया सिर्फ लिंगियाडीह को टारगेट किया जा रहा है। l आने वाले समय में मोपका,चिंगराजपारा, बहतराई खमतराई, डबरीपारा, चांटीडीह, के लोगों को टार्गेट किया जाएगा हम सभी वर्ग के लोगों को एक होना पड़ेगा और इस लड़ाई को बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा l राजकुमारी साहू जी ने कहा की हम सर्व पिछड़ा वर्ग समाज आपके लड़ाई में आपके साथ हैं l लेकिन महिला में काफी आक्रोश है। आज काफी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन भी शामिल थे l पिछले कई दिनों से दुर्गा नगर की महिलाओं के द्वारा यहां महाधरना दिया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से कुर्मी समाज अध्यक्ष श्याममूरत कश्यप , सर्व साहू समाज के नेता भोलाराम साहू जी दिनेश घोरे, रविन्द्र कश्यप, रूपेश साहू, प्रशांत मिश्रा चतुर सिंह यादव पिंकी देवांगन ,यशोदा पाटिल,कुंती तिवारी ,उमा मिश्रा सबिता डे वंदना डे, हेमलता देवांगन, लता देवांगन पुष्पा देवांगन राजकुमारी देवांगन, साधना यादव, कल्पना यादव नन्दकुमारी ,जमुना शर्मा ,संगीता यादव, रूपा सरकार ,सीता साहू ललिता मानिकपुरी अर्पणा पटेल शीला सिंह लीला उर्मिला अनीता पाटिल, कुंती प्रजापति, सोनिया निषाद कुमारी निषाद कुमारी बाई, रेशमी अहिरवा, उमा अहिरवार, सोनू गोस्वामी ,श्रवण मानिकपुरी ,डॉ अशोक शर्मा, टिंकू, सतीश, महेश्वर, बलराम,अग्नू सूरज यादव रूपा सरकार, लखन कश्यप, अनिकेत कश्यप, राजा पाटिल, आदि अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0