राम नाम लेखन को लेकर जिले के नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा भारी उत्साह
कोरबा/पाली द्वारिका यादव - कोरबा जिले में चल रहे राम नाम लेखन को लेकर जिले में भरी उत्साह का माहौल है और एक महायज्ञ में आहुति देने से पाली क्षेत्र कैसे पीछे रह सकता है पाली खंड के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग राम नाम लेखन में लगे हुए है ज्ञात हो कि जिले में 3 अरब 33 करोड़ बार राम नाम का लेखन होगा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, इस महा अभियान को शुरूआत 18 दिसम्बर पूज्य गुरु घासीदास जी के जयंती से विधिवत प्रारंभ हुआ है जो 24 दिसंबर तक चलेगा। जिसके बाद 25 दिसंबर को अपने अपने क्षेत्र के बस्ती और मंडल क्षेत्रों पर पुस्तिकाओं को एकत्र कर राम नाम महायज्ञ होगी और राम खिचड़ी का प्रसाद खाकर लोग इसे संपन्न करेंगे। इस प्रकार 25 दिसंबर को जिले भर के 132 स्थानों पर यह आयोजन संपन्न होगा, जिसमें बाद अभियान अपने अगले चरण में प्रवेश करेगा जहां जिला केंद्र में सभी पुस्तिकाओं को लगभग 7100 माताएं अपने सर पर लेकर शोभायात्रा निकालेंगी, जिसमें बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरी वर्ष गांठ से पहले जिले के युवा इसे लेकर 14 जनवरी को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और श्री राम जी के चरणों में पूरे जिले से लिखे गए 3 अरब 33 करोड़ राम नाम को समर्पित करेंगे l।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0