कोनी पुलिस की सख्त कार्रवाई,04 गुंडा बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत शिकंजा
बिलासपुर - थाना क्षेत्र में शांति,कानून-व्यवस्था बनाए रखने के हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों पर अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में कोनी पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शांति कायम,अपराध घटित होने से रोकने व आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा निम्न व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया ; आरोपियों के नाम :- 1. लक्की भारत पिता श्रीकांत भारत उम्र 27 वर्ष साकिन काली मंदिर के पास आवासपारा सेंदरी थाना कोनी जिला बिलासपुर 2. भोलू यादव उर्फ राकेश यादव पिता सरजू यादव उम्र 26साल साकिन गोदामपारा थाना कोनी जिला बिलासपुर 3. भीमशंकर वर्मा पिता इतवारी वर्मा उम्र 20 साल साकिन घुटकु थाना कोनी 4. सुनील यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष निवासी यादवपारा थाना कोनी बिलासपुर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0