हालात और बदतर, राष्ट्रपति के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा; कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Sep 9, 2025 - 16:10
 0  21
हालात और बदतर, राष्ट्रपति के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा; कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया बैन करने के विरोध में उतरे युवाओं का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारियों के दबाव में नेपाल के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं पीएम केपी शर्मा ओली ने आज शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

केपी शर्मा ओली की तरफ से सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हुए लिखा गया है, ‘मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूँ कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।’

नेपाल में इस वक्त स्थिति गंभीर हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के राष्ट्रपति के निजी आवास को कब्जे में ले लिया है। नेपाल के सूचना मंत्री के आवास को आग लगा दी गई है। सोशल मीडिया बैन करने के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन अब व्यापक हो चुका है और भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को आधार बनाकर पीएम केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

बढ़ते तनाव के बीच नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि सरकार ने सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने का आदेश दे दिया है। इसके पहले सोमवार को प्रदर्शकारियों ने नेपाल के संसद परिसर में घुस गए और यहां उनकी सुरक्षाबलों से झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें, आंसू गैस और रबर गोलियों का इस्तेमाल किया गया।

वहीं नेपाल में उग्र हुए आंदोलन को लेकर भारत में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल से सटी भारत की सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है। नेपाल में सेना उतारे जाने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0