ऑटो चालक पर नुकीले हथियार से हमला करने वाला आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में...आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल
बिलासपुर - पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.)के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में प्रार्थी नरेश कुमार साहू दिनांक 17.12.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मदनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में रहता हैं। आटो चलाने का काम करता हैं कि दिनांक 16/12/25 को नेहरू चौक से शाम 07/00 बजे सवारी लेकर वापस रानीगांव जा रहा था कि करीब शाम 07/30 बजे गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के गेट के सामने कोनी पहुंचकर सवारी उतारने लगा उसी समय एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक पीछे से वहां आया और अचानक प्रार्थी को मां बहन की गंदी - गंदी गाली गुप्तार करते हुये तुम यहां गाडी क्यों खडे किये हो जान से मारने की धमकी देते हाथ में रखे कोई नुकीली चीज से उसके दाहिने तरफ पीठ में मार दिया और मार कर भाग गया।रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान संदेही आरोपी बाइक पैशन CG 10 AC 3753 में दिखा जिसकी पतातलाश कर संदेही सोहराज सोनवानी पिता भानू सोनवानी उम्र 19 वर्ष निवासी छोटी कोनी देहानपारा को अभिरक्षा में लिया गया विधिवत शिनाख्त कार्यवाही कराया गया प्रार्थी द्वारा संदेही को आरोपी के रूप में पहचान करने पर आरोपी का मेमोरण्डम कथन गवाहों के समक्ष लिया गया आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू एवं मोटर सायकल क्रमांक CG-10-AC-3753 को पेश करने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोडा गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत आज दिनांक 24.12.2025 गिर0 किया गया।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। 🚨 कोनी पुलिस की जनअपील सभी नागरिकों से निवेदन है कि — 👉 अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0