ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी : Any Desk App डाउनलोड करवा कर की गई लाखों की धोखाधड़ी... जामताड़ा का आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर - वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं इसी अनुक्रम में थाना कोनी के अपराध क्रमांक - 406/2022 धारा - 420 भा. द .वि,66 (D) आई . टी.एक्ट जिसकी प्रार्थीया के द्वारा मेशू एप के माध्यम से खरीददारी की गई थी सामान वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर में कॉल करने पर दूसरे मोबाईल नंबर से कॉल कर सामान व पैसा वापसी का झांसा देकर Any Desk App डाउनलोड करवा कर प्रार्थीया के ग्रामीण व सहकारी बैंक के एकाउंट से 1,99,778 रुपए को अपने एकाउंट में ट्रान्सफर कर धोखाधड़ी कर लिया विवेचना में आरोपी के मोबाईल व एकाउंट नंबर की जानकारी ली गई एकाउंट बाबूधन कर्मकार निवासी ग्राम झपदाहा जिला जामताड़ा झारखंड के नाम से मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी के साथ बंधन बैंक राजनगर वीरभूम पश्चिम बंगाल में खाता खोलना और लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा ट्रांसफर कर निकालना बताया खाता से रजिस्टर्ड मोबाइल को पेश करने पर जप्त किया गया हैं आरोपी के विरुद्ध विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं अन्य आरोपी की पतातलाश जारी हैं । 🚨 कोनी पुलिस की जनअपील सभी नागरिकों से निवेदन है कि — 👉 अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।

Dec 24, 2025 - 22:28
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी :  Any Desk App डाउनलोड करवा कर की गई लाखों की धोखाधड़ी... जामताड़ा का आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0