सिरली में कल होगा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि रहेंगे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल

हरदीबाजार — ग्राम पंचायत सिरली (स्कूलपारा मैदान) में बुधवार 24 दिसंबर 2025 को सायं 7 बजे से एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वर्गीय धीरज पटेल की स्मृति एवं उनके जन्मदिवस के विशेष अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के युवा कलाकार अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे।कार्यक्रम को लेकर ग्राम सिरली सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य एवं युगल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। आयोजकों द्वारा विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार एवं शील्ड की व्यवस्था की गई है।सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रथम पुरस्कार — ₹11,111/- द्वितीय पुरस्कार — ₹7,001/-तृतीय पुरस्कार — ₹5,001/-चतुर्थ पुरस्कार — ₹3,001/-पंचम पुरस्कार — ₹2,001/- छठवां पुरस्कार — ₹1,001/-(सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान की जाएगी) युगल नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रथम पुरस्कार — ₹5,001/- द्वितीय पुरस्कार — ₹3,001/-तृतीय पुरस्कार — ₹2,001/-चतुर्थ पुरस्कार — ₹1,001/- पंचम पुरस्कार — ₹701/- छठवां पुरस्कार — ₹501/- (सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान की जाएगी) प्रवेश शुल्क ग्रुप डांस — ₹301/- युगल डांस — ₹201/-एकल (एंट्री पास) — ₹101/-इस आयोजन के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल होंगे। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, जनपद सदस्य गंगोत्री चंद्रपाल पटेल, सरपंच सुनिता रघुराज सिंह उइके सहित अनेक जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने गीत व डांस से संबंधित सामग्री स्वयं लानी होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।यह डांस प्रतियोगिता न केवल ग्रामीण व क्षेत्रीय युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी, बल्कि स्वर्गीय धीरज पटेल की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने का एक सराहनीय प्रयास भी साबित होगी।

Dec 23, 2025 - 15:34
 0  38
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सिरली में कल होगा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि रहेंगे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0